रोटरी का पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ सप्ताह शुरू

awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। रोटरी क्लब अम्बाह के पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ सप्ताह का शुभारंभ। अम्बाह एसडीओपी आरकेएस राठौड़ और रोटरी अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एसडीओपी श्री राठौड़ ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों का संरक्षण बहुत आवश्यक है वृक्षारोपण करने वालों को यह विशेष का ध्यान रखना चाहिए कि जितने पौधे लगाए जा रहे हैं वह बड़े हो सकें। रोटरी का इस क्षेत्र में बड़ा योगदान है। इस अवसर पर सचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ सप्ताह के अंतर्गत रोटरी क्लब द्वारा प्रतिदिन 101 पेड़ लगाए जाएंगे और इन सभी पेड़ों की जिम्मेदारी लगाए जाने वाले स्थानों पर स्थानीय लोगों को सौंपी जाएगी। जिससे पेड़ पूर्ण तरह संरक्षित और पोषित हो सकें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक सिंह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोले, डायरेक्टर देव गुर्जर, प्रसिडेंट सुधीर आचार्य आदि भी उपस्थित थे। 


आज होगा कोल्हूआ देव मंदिर पर वृक्षारोपण 
आज रोटरी क्लब द्वारा कट करते पर्यावरण पुरातत्व संरक्षण के अंतर्गत एवं पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ सप्ताह के द्वितीय दिवस पर कोलुआ महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा।