स्वसहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर  


विंध्य स्वसहायता समूह तूमैन जिला अशोकनगर की 12 महिलाओं द्वारा सेनेटरी नेपकिन बनाने का व्यवसाय अपनाकर आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। उन्होंने छोटी-छोटी बचत कर स्वसहायता समूह को मजबूती प्रदान की है। महिलाएं घर की चारदिवारी से निकलकर स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रही हैं। उन्होंने समूह बनाकर गांव तथा जिलेभर की महिलाओं को माहवारी के समय सुरक्षा के लिए सेनेटरी नेपकिन बनाकर सुरक्षा का जिम्मा संभाला है। इसकी सप्लाई जिले में की जा रही है, जिससे आमदनी में इजाफ ा हो रहा है। नेपकिन बनाने के कार्य से जुड़कर स्वसहायता समूह की महिलाएं अपनी आजीविका को आसान बना रही है। महिलाओं द्वारा जिलेभर में सेनेटरी नेपकिन को बेचने का काम किया जा रहा है। साथ ही उत्पादन बढ़ता जा रहा है। इस व्यवसाय से आर्थिक लाभ होने से महिलाएं आत्म निर्भर बन रही है और वे प्रदेश सरकार के आजीविका मिशन को धन्यवाद दे रही है।