9 लोगों के विरूद्ध 302 का मामला दर्ज

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। नंदपुरा हत्याकांड में जौरा थाना में फरियादी सुभाष सिकरवार की रिपोर्ट पर से 9 लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।



जौरा थाने में सुभाष सिकरवार द्वारा कराई एफआईआर में लिखाया है कि 7 अगस्त की शाम पौने सात बजे के लगभग में अपने वाहन से जौरा से मुरैना आ रहा था। वाहन में जौरा जनपद पंचायत के जगन्नाथ सिकरवार, एडीईओ शिवचरण शाक्य व गांव का सतेन्द्र सिकरवार जो मेरा भाई लगता है बैठा था वाहन को मेरा पुत्र सौरभ चला रहा था। बिलगांव के पार होते ही दो वाहन एक स्कार्पियों सफेद रंग ने मेरे वाहन को ओवर टैक कर वाहन में टक्कर मार कर रोक दिया। दूसरे वाहन बोलेरो ने हमारा रास्ता रोक दिया। बोलेरो वाहन से रामराज पुत्र रघुवीर सिकरवार हाथ में बन्दूक लेकर निकला ओर पीछे के स्कार्पियों वाहन से रामकिशोर उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र सिकरवार सरपंच पति नंदपुरा हाथ में माउजर बन्दूक लेकर प्रदीप सिकरवार, शिवराज सिकरवार देशी कट्टा लेकर उतर आऐ तथा मुझे व गाड़ी में बैठे लोगों को जान से मारने की नियत अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, तभी मैंने देखा कि रामकिशोर ने जान से मारने की नियत से सीधी गोली मुझे मारी जो गाड़ी का शीशा तोड़कर शिवचरण शाक्य को लगी। फिर नीरू सिकरवार, सुरेन्द्र सिकरवार ने भी अपनी बन्दूकों से मेरे वाहन पर अंधाधुंध दोनों तरफ से फायरिंग की जो गोलियां शिवचरण शाक्य, मुझे व जगन्नाथ सिकरवार को लगी। गोलियों से जान बचाने के लिये मेरे पुत्र ने अचानक वाहन को साईड निकालकर वाहन को लगाकर सीधा जिला अस्पताल मुरैना लाया। मेरे वाहन में दोनों तरफ 8-10 गोलियां लगी है। मैंने सरपंच एवं उसके पति की नंदपुरा गांव में खरंजा निर्माण की शिकायत की थी। इसी बात पर रामकिशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ आ रहे लोगों पर प्राणघातक हमला गोलियों से किया। जिसमें शिवचरण शाक्य की मौत हो गई तथा मैं व जगन्नाथ सिकरवार जख्मी है। जौरा टीआई शिवसिंह यादव ने बताया कि सुभाष की रिपोर्ट पर से धारा 302, 307, 147, 148, 149, 25/27 आम्र्स एक्ट, एससी, एसटी एक्ट की धाराओं का मामला रामकिशोर सिकरवार, प्रदीप उर्फ टिंकू सिकरवार, शिवराज सिकरवार, रामराज सिकरवार, नीरू उर्फ नीरज सिकरवार, मुकेश सिकरवार, राजेश सिकरवार, रवि सिकरवार के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
इनका कहना है :-
हत्याकांड के आरोपितों को पकडऩे के लिये लगातार दबिश दी जा रही है। शीघ्र पकड़ लेगे।
डॉ. असित यादव, एसपी मुरैना