ग्रामीणों ने 40 से अधिक यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला
brijesh parmar
उज्जैन।संभाग के मंदसौर जिले के सुवासरा में बुधवार को रेलवे अंडर ब्रीज के नीचे भरपुर पानी में एक बस को ड्रायवर ले गया ।तेज बहाव के चलते बस यहां बंद हो गई और पानी बढने लगा ऐसे में ग्रामीणों ने बचाव राहत कार्य कर बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।
मंदसौर जिले के सुवासरा से विजयलक्ष्मी बस सर्विस की बस बुधवार दोपहर रवाना हुई थी। सुवासरा से कुछ किलोमीटर दूर ग्राम गुराडिया प्रताप के यहां रेलवे अंडरब्रीज में पानी भरा हुआ था और तेज बहाव बना हुआ था।इसके बावजूद बस चालक ने बस को निकालने का प्रयास किया।अंडर ब्रीज के अंदर जाने से पहले ही बस बंद हो गई।तेज बहाव के चलते यहां पानी भी बढ रहा था। ऐसी स्थिति देख ग्रामीणों ने बचाव व राहत कार्य को अंजाम देकर बस में सवार सभी 40 से अधिक यात्रियों को सकुशल निकाला। गनीमत रही कि इस दौरान रेलवे ट्रेक पर दोनों ही और से कोई ट्रेन का आवागमन नहीं हुआ अन्यथा बडा हादसा संभावित था। मंदसौर जिला प्रशासन ने बस चालक के दुस्साहस पर कार्रवाई करते हुए बस का परमिट निरस्त कर दिया है।