मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं की 

साहूकारों से लिए आदिवासियों के सभी कर्ज माफ होंगे: मुख्यमंत्री


भोपाल, मध्य प्रदेश में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं की है| आदिवासियों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने बड़े ऐलान किये हैं| अब सभी आदिवासी विकासखंडो में आदिवासियों ने जो साहूकारों से क़र्ज़ लिया है , वह सभी क़र्ज़ माफ़ होंगे। इसके साथ ही सरकार आदिवासियों को कार्ड देगी जिससे वो 10 हज़ार तक ज़रूरत पढ़ने पर निकाल सकेंगे। सीएम ने ट्वीट कर आदिवासियों के लिए किये गए फैसलों की जानकारी दी|


प्रदेश में 19 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक में आदिवासियों का साहूकारी कर्जा माफ होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर यह ऐलान किया है| प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता सम्भालने के बाद मुख्यमंत्री ने आदिवासी दिवस पर प्रदेश में शासकीय अवकाश की घोषणा की थी और इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की बात भी कही थी। उसी के तहत आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया है। प्रदेश में आज अवकाश रखा गया है| वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर छिन्दवाड़ा और झाबुआ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं| आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।


आदिवासियों के हित में लिए गए यह बड़े फैसले
-सभी आदिवासी विकासखंडो में आदिवासियों ने जो साहूकारों से क़र्ज़ लिया है , वह सभी क़र्ज़ माफ़ होंगे।
-आदिवासियों को कार्ड देंगे , जिससे वो 10 हज़ार तक ज़रूरत पढ़ने पर निकाल सकेंगे।
-साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, ज़ेवर व समान लौटाना होंगे।
-अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा।
-आदिवासी क्षेत्रों में 7 नये खेल परिसर खोले जायेंगे।
-आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा।
-40 नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे
-आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनायेंगे।
-वनग्राम की परंपरा ख़त्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगी।
-भोजन के लिये बर्तन भी उपलब्ध कराएँगे।