बालिकाओं को शौचालय का उपयोग करने में अब कीचड़ से होकर नहीं गुजरना होगा : कमिश्नर 

awdhesh dandotia
मुरैना। ''मैं हूं कबा$डी'' सफाई अभियान चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में चल रहा है। अभियान में कमिश्नर ने कहा कि लोगों ने इन्दौर को चमन कर दिया है, हम मुरैना को चमन करके छोड़ेगे, शहरवासियों का सहयोग इसी प्रकार हमे मिलता रहे। यह बात उन्होनें शुक्रवार को महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में सफाई-अभियान के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय में श्रमदान करके ईंट एवं पत्थर से २० फीट की रोड़ बनाकर खुशी महसूस की कि अब बालिकाओं को शौचालय का उपयोग करने में कीचड़ से होकर नहीं गुजरना प$डेगा। क्योंकि हमने श्रमदान करके उनके शौचालय के लिये रो$ड बना दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, श्रमदान के समय संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह, शहर के गणमान्य नागरिक, डी.पी.सी हरीश तिवारी, स्कूल टीचर उपस्थित थे। 


''मैं हूं कबा$डी'' सफाई अभियान के दौरान चम्बल कमिश्नर प्रात: ७.३० बजे एम.एल.बी. स्कूल मुरैना पहुंची। जहां पर उन्होनें बालकाओं के शौचालय का अवलोकन किया। शौचालय जाने के लिये कीचड़ एवं गन्दे पानी से गुजरना प$डता था। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कहा कि क्यों न हम श्रमदान करके विद्यालय के मैन गेट से शौचालय तक रोड़ बना दी जाये। जिससे बालिकाओं को शौचालय जाने के लिये असुविधा न हो। कमिश्नर ने विद्यालय के परिसर में बैष्ट मटेरियल (ईंट एवं पत्थर)को देखा और सभी के सहयोग से श्रमदान करना प्रारंभ कर दिया। सभी ने पूरा सहयोग दिया। चन्द्र मिनटों में २० फीट का रोड़ शौचालय के लिये बनकर तैयार हो गया। इस दौरान उन्होनें छात्राओं के लिये बने शौचालय का अवलोकन किया। जिसमें लम्बे समय से शौचालय को साफ नहीं किया था। उन्होनें अपनी उपस्थिति में ही छात्राओं के शौचालय को साफ-सुथरा कराया और इण्डियन पॉर्ट लगाने के निर्देश प्राचार्य को दिये। छात्राओं के शौचालय के पास दिव्यांगों के लिये बने शौचालय को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उन्होनें शहर के विद्यालय में साफ-सफाई एवं पॉलीथिन मुक्त बनाने की शहरवासियों से अपील की। 
कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने एम.एल.बी.स्कूल में शाला विकास रूम का अवलोकन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिये सायकिलें एवं पुस्तकें  पाई उन्होनें प्राचार्य के खिलाफ अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि सितम्बर का माह चल रहा है। नियमानुसार छात्राओं को पुस्तकें  एवं सायकिल शीघ्र वितरित करा दी जावें। इसके साथ ही उन्होनें विद्यालय में दिव्यांगों के लिये रैम्प एवं टूटी हुई रैलिंग को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। साफ-सफाई के दौरान कमिश्नर के मार्गदर्शन में विद्यालय में गु$डहल, बागवानी का पौधा 
गणमान्य नागरिकों से लगवाया। 
कमिश्नर ने सफाई अभियान के दौरान विद्यालय के पिछले ग्राउण्ड में प्रभावशील व्यक्तियों का ट्रेक्टर-ट्रॉली रखा हुआ पाया। इस पर उन्होनें प्राचार्य के प्रति अप्रसन्नता जाहिर की और प्राचार्य को निर्देश दिये कि शासकीय परिसर में प्रायवेट व्यक्तियों की कोई भी सामग्री नहीं मिलना चाहिये। विद्यालय के परिसर का पिछला गेट बन्द रहना चाहिये। गल्र्स विद्यालय में प्रायवेट व्यक्तियों का प्रवेश या बाहरी व्यक्तियों की कोई भी सामग्री विद्यालय प्रांगण में नहीं मिलनी चाहिये। आज के बाद ऐसा होते हुये पाया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करावें। कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि ८ सितम्बर को यूको बैंक ग्वालियर की टीम सफाई अभियान में भाग लेगी। इसके साथ ही स्वयं सेवी संस्थायें भी सहयोग प्रदान करेंगी। हम सभी को बढ़-चढ़कर सफाई अभियान में सहयोग करने की अपेक्षा है। उन्होनें कहा कि निगम द्वारा निर्धारित रूड़ों पर सफाई अभियान कराया जा रहा है। इसके साथ ही मेरे मार्गदर्शन में विद्यालय एवं पार्कों में सफाई करने का लक्ष्य तय किया गया है।