awdhesh dandotia
मुरैना। एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले शिक्षकों का विशेष सम्मान इस बार शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया। जिसमें टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड रागिनी तोमर को मिला। इसके साथ ही तीन अन्य टीचरों को भी विशेष सम्मान दिया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा गुरुवार की शाम होटल रामाया में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य यूसी जैन, एकेडमिक हैड बालचंदन भास्कर द्वारा इस बार टीचर ऑफ द ईयर के अवार्ड से श्रीमती रागिनी तोमर को नवाजा गया, इसके साथ ही उमा शर्मा को बेस्ट टीचर अवार्ड 2019, योगेश जैन को मोस्ट क्रिएटिव टीचर अवार्ड एवं बचपन क्लास की शिक्षक पूनम थापा को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर होने 5100-5100 रुपए के चेक सम्मान के तौर पर दिए गए। सभी टीचरों का शिक्षक दिवस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिनंदन किया गया। इसके अलावा विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं रिचा जैन, दीपका जादौन, विमलेश तोमर को प्रमोशन दिया गया। सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रबंधन एवं स्कूल स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रामबाबू अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
एएचपीएस की रागनी बनी टीचर ऑफ द ईयर