मंत्री जीतू पटवारी ने भीगते हुए चाणक्यपुरी चैराहे पर हटवाया जाम

इंदौर में ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए मंत्री जीतू पटवारी स्वयं चौराहे पर हुए तैनात


इंदौर, भरी बरसात में लोग बेहाल और ऊपर से ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों की बाहर निकलने की मशक्कत। लोग अपनी कारो में दुबक कर पानी से बचने का प्रयास कर रहे है।


लेकिन इस बीच एयरपोर्ट से आती हुई एक गाड़ी सें अचानक एक शख्स भीड़ के बीच चौराहे पर आता है और ट्रैफिक जाम समाप्त करने के प्रयास करता है। यह थे मध्यप्रदेश प्रदेश के खेल, युवा और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी। जो इंदौर से लगे राऊ के विधायक भी है। सामाजिक सरोकारों के लिए मुखर जीतू पटवारी लोगो मे बहुत चर्चित है और उन्हें कांग्रेस का सबसे चर्चित चेहरों में शुमार किया जाता है।


भीगते हुए चाणकय पूरी के चौराहे पर ट्रैफिक जाम दूर करने का मंत्री जी का प्रयास कमाल करता है और कुछ ही देर में यातायात का सुचारू संचालन बहाल हो जाता है।


दरअसल विपक्ष की राजनीति लंबे समय तक करने के बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री बनने पर भी जीतू पटवारी की सादगी और लोककल्याण की कोशिशो के जज्बे में कोई कमी नही आई है और इसीलिए उन्हें अलहदा और शानदार नेता माना जाता है।