इस तिमाही इंदौर आयकर क्षेत्र पर मंदी के आंशिक असर की संभावना
।आयकर क्षेत्र इंदौर के नवागत मुख्य आयकर आयुक्त डी पी हाकिप के अनुसार इस तिमाही इंदौर आयकर क्षेत्र पर भी देश भर में आए मंदी का आंशिक असर हो सकता है।उनके अनुसार उज्जैन आयकर क्षेत्र में इस वर्ष 17 हजार रिटर्न अधिक प्राप्त हुए हैं।
आयकर भवन भरतपुरी में श्री हाकिप ने शुक्रवार को दोपहर प्रेस से मुलाकात करते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इन्दौर क्षेत्र का बजट कलेक्शन लक्ष्य रुपये 2555 करोड रुपये हैं।इसके एवज में 5 माह में अभी तक 383.5 करोड रुपये कलेक्शन किया जा चुका है। गत वर्ष इसी अवधि में कलेक्शन 324.3 करोड था। श्री हाकिप ने उज्जैन आयकर क्षेत्र को बधाई देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में उज्जैन क्षेत्र का बजट कलेक्शन लक्ष्य रुपये 558 करोड है । उज्जैन आयकर क्षेत्र में वित्तीय वर्ष के 5 माह में कलेक्शन रुपये 87.7 करोड किया जा चुका है। । गत वर्ष इसी अवधि तक कलेक्शन रुपये 67.8 करोड था। इस प्रकार उज्जैन आयकर क्षेत्र ने 29 प्रतिशत वृद्धि का आयकर कलेक्शन किया है। । उनके अनुसार गत वर्ष म.प्र. में कुल आयकर रिटर्न 18,48,627 प्राप्त हुए थे। इस वर्ष कुल 19,20,281 आयकर रिटर्न प्राप्त हुए हैं । इस वर्ष अब तक 71,654 अधिक रिटर्न प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया की गत वर्ष से इस वर्ष उज्जैन आयकर क्षेत्र में 17,000 अधिक रिटर्न प्राप्त हुए हैं। श्री हाकिप ने कहा कि सभी क्षेत्रों में मंदी का असर देखा जा रहा है,उसके बावजूद इसका असर इंदौर आयकर क्षेत्र पर थोड़ा ही रहेगा ।उन्होंने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में छोटे व्यवसायी और छोटे उघोग ज्यादा से ज्यादा हैं इसी के चलते हम इस मंदी से ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे।एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि विभाग की अलग –अलग विंग होने से मिडिया को तत्काल जानकारी मुहैया कराना संभव नहीं हो पाता है । इसके पीछे यह भी कारण है कि कार्रवाई से संबंधित को लेकर कोई गलत जानकारी विभाग की और से मिडिया में नहीं जाए ।
उज्जैन आयकर क्षेत्र में 17 हजार रिटर्न बढे-श्री हाकिप