मार्शल वाहन से 15 किलो गांजा पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

khemraj mourya
शिवपुरी। कोलारस के फोनलेन पर आज सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मार्शल वाहन को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया जिसमें सवा लाख रूपए कीमत का 15 किलो गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और मार्शल वाहन जप्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपी गांजे की खेप गुना से भरकर शिवपुरी ला रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस टीआई सतीश चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना से एक मार्शल वाहन क्रमांक यूपी 93 ए 3918 में गांजा भरकर शिवपुरी लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त वाहन को एबी रोड पर रोक लिया और वाहन की तलाशी ली तो उसमें 15 किलो गांजा रखा हुआ था जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने वाहन में बैठे आरोपी विजय उर्फ पप्पू लक्षकार पुत्र मलखान सिंह, विजय पुत्र अशोक त्रिपाठी निवासीगण दतिया हाल निवासी छत्री शिवपुरी और सतीश पुत्र घनश्याम रजक निवासी 28 नंबर कोठी शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सिर्फ यह बताया कि वह गुना से गांजा लेकर शिवपुरी आ रहे थे। पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आई और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। 


मार्शल में रखी मिली एक और नंबर प्लेट
पुलिस ने जिस मार्शल वाहन से गांजा पकड़ा है उस मार्शल वाहन में लगी एक नंबर प्लेट जिसका नंबर यूपी 93 ए 3918 है जबकि पुलिस को मार्शल वाहन में एक नंबर प्लेट और मिली है जिसका नंबर एमपी 37 डी 0139 है जिसका उपयोग आरोपी इस अवैध कारोबार के लिए करते थे। पुलिस ने इस मामले में भी जांच कर रही है।