अनन्या पांडे की इंस्पिरेशन बने SRK


अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शानदार सफलता के बाद, अनन्या पांडे निर्माता भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा की अगली फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आएंगी। जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था।
अनन्या पांडे को फिल्म में उनके लुक के लिए काफी सराहना मिल रही है। ऐसा कहा जाता है कि ये सीन फिल्म में अनन्या का पहला शॉट था और निर्देशक मुदस्सर अजीज चाहते थे कि उनका पहला शॉट दर्शकों पर प्रभाव डाले। निर्देशक मुदस्सिर अज़ीज़ ने अनन्या को, फिल्म मैं हूं न (2004) में शाहरुख खान के ट्रैन वाले शॉट का उदाहरण दिया था। मुदस्सर चाहते थे कि अनन्या भी दर्शकों पर वही प्रभाव छोड़े जो शाहरुख खान ने उनकी फिल्म में किया था।
अनन्या साफ तौर पर इस रिफरेन्स के लिए काफी एक्साइटेड थी, और असल में भी उन्हें इस सीन को बगैर किसी डर के बेहद खूबसूरती से शूट किया। हालांकि समस्या यहाँ थी कि निर्देशक मुदस्सर इस सीन को अधिक असरदार बनाने के लिए एक भीड़ भरे रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करने की योजना बना रहे थे, ताकि इस बात की तसल्ली की जा सके कि ये एकदम सटीक जा रहा है।
निर्देशक मुदस्सर अजीज ने भीड़ के बीच वास्तविक सीन्स लेने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शूट करने का फैसला किया और अनन्या इस तरह के असल क्राउड के बाद भी पूरी तरह से कॉंफिडेंट नजर आईं। यह उनकी महज दूसरी फिल्म है, बावजूद इसके उन्होंने इसे बहुत पॉजिटिव तरह से निभाया। 
इस बारे में अनन्या बताती हैं, "निर्देशक मुदस्सिर अज़ीज़ ने मुझे शाहरुख खान की मैं हूं न देखने के लिए कहा, जहां वह शाहरुख खान ट्रेन से उतरने वाले सीन जैसा इम्पैक्ट ही इस सीन से भी चाहते थे। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी क्योंकि मैं हमेशा से शाहरुख़ खान की बहुत बड़ी फैन हूं, और हमेशा उनकी प्रशंसा करती हूं। इस तरह के सीन्स की बात करें तो शाहरुख से बेहतर कोई और उदाहरण नहीं हो सकता था। वह हर सीन को काफी रीयलिस्टिक बना देते हैं। मैं पर्दे पर उनके जैसा ही इफेक्ट लाना चाहती थी और मैंने इसकी पूरी कोशिश भी की है।"
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार के टी-सीरीज व बीआर स्टूडियो के जूनो चोपड़ा द्वारा निर्मित, पति, पत्नी और वो 6 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।