गोपाष्टमी पर हुई गौमाता की आरती, धूमधाम से प्रारंभ हुआ चल समारोह

गोविंद गौशाला समिति ने किया आयोजन। 


awdhesh dandotia
मुरैना. गोपाष्टमी के अवसर पर शहर में चल समारोह निकाला गया। गोविंद गौशाला समिति ने सुबह गौशाला में गौमाता की पूजा अर्चना की और दोपहर 12 बजे भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआा। चला समारोह की शुरूआत जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल से की गई। जहां गौमाता की प्रथम आरती अग्रवाल महासभा संरक्षक रमेश गर्ग ने की। इस अवसर पर गोविंद गौशाला संरक्षक मोहनलाल गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, अध्यक्ष तुलसीदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी, कैलाश नारायण, विजय शर्मा, अतुल गर्ग, राकेश शिवहरे, श्रीगोपाल गुप्ता, योगेश पाल गुप्ता, मनोज जैन मौजूद रहे। 



चल समारोह में आकर्षक झांकिया सजाई गई थीं। यह चल समारोह जीवाजीगंज से प्रारंभ हुआ जो रामजानकी मंदिर, मिल एरिया रोड, जैन मंदिर, पंचायती धर्मशाला, स्टेशन रोड, लुहार गली, सिकरवारी बाजार, पंसारी बाजारी, मुरैना टॉकीज वाली गली होता हुआ महादेव नाका पहुंचेगा जहां देर दोपहर इस चल समारोह का समापन होगा। चल समारोह में भगवान की झांकिया सजाई गई थीं, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। दोपहर 12.30 बजे चल समारोह एबी रोड पर पहुंच गया था। शहर में कई स्थानों पर चल समारोह के स्वागत प्रबंध था। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा का इंतजाम कर रखा था। यह चल समारोह गोपाष्टमी के अवसर पर हर साल निकाला जाता है। समारोह में शामिल सभी श्रद्धालुओं के मस्तक पर तिलक लगाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से गौ-माता की आरती की। चल समारोह में हरिओम अग्रवाल, अशोक बंसल बंटी, गोपाल गुप्ता लोंग वाले, मनोज सिंघल, मदनलाल गर्ग सहित सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे। 


श्रद्धालु ने गौशाला में की पूजा अर्चना : 
गोपाष्टमी के अवसर पर गोविंद गौशाला को समिति द्वारा सजाया गया। इस गौशाला में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने गायों को हरा चारा खिलाया और पूजा-अर्चना की। गौशाला में प्रसाद वितरण भी हुआ। अपरान्ह 11 बजे तक गोविंद गौशाला में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से जीवाजीगंज स्थित टाउन हॉल से चल समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें श्रद्धालु भारी तादाद में मौजूद रहे।