पगारा का पानी व जलभराव की समस्या को लेकर चेतावनी आंदोलन आज

 


awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। मूलभूत जन सुविधा मोर्चा द्वारा नगर में व्याप्त पेयजल व गंदे पानी के निकास की समस्या को लेकर आज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में डेरा डालो घेरा डालो चेतावनी आंदोलन किया जाएगा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलभूत जनसुविधा मोर्चा द्वारा विगत 15 दिवस पूर्व नगर में पगारा से पानी की सप्लाई चालू कराने व नगर में व्याप्त गंदे पानी के भराव की समस्या के समाधान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम आमजन के साथ संयुक्त रूप से एक ज्ञापन एसडीएम नीरज शर्मा को सौंपकर समाधान की मांग मोर्चा द्वारा की गई थी। ज्ञापन में दी गई समय सीमा बीतने के बाद ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं का समाधान ना होने को लेकर पूर्व निर्धारित डेरा डालो घेरा डालो चेतावनी आंदोलन किया जा रहा है। मोर्चा के संयोजक अभिषेक जैन ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नगर की पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए शासन से प्राप्त राशि का पाइप लाइन डालने व ओवरहेड टैंकों का निर्माण करने की बजाय अन्य अनुपयोगी कार्यों में अनैतिक रूप से धन प्राप्त करने की लालसा में खर्च कर दिया गया है। इसके अलावा नगर में बनाई गई घटिया स्तर की सड़कें नाले व अन्य कार्यो की जांच की मांग भी ज्ञापन में शामिल की गई थी। आज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में किए जा रहे डेरा डालो घेरा डालो चेतावनी आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र के द्वारा किया जावेगा। जिसमें मोर्चा के अलावा आम नागरिक भी शामिल रहेंगे।