समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग को दिए निर्देश

कृषकों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराएं- कलेक्टर



amjad khan


शाजापुर। कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने सोमवार को समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि आरपीएस नायक को निर्देश दिए कि कृषकों को उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक एवं दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु सक्रियता के साथ कार्रवाई करें। साथ ही उन्होने जिले में अमानक खादए बीज एवं उर्वरकों के नमूने लेने एवं ऐसे विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोयाबीन के रकबे को कम करने के लिए ग्राम सभाओं में किसानों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। इसी तरह बैठक में पिछछ़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के अधिकारी को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत संस्थाओं के लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को जनसुनवाई के दौरान विद्युत देयकों की शिकायतों के निराकरण के संबंध में विशेष शिविर आयोजित करने सहित अन्य विभागों को विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित दिए गए पत्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को सीमांकन, बटवारा एवं नामांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए कहा। इस मौके पर आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बीपीएल सर्वे का कार्य तेजी से समाप्त करने के लिए भी कहा गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 80 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता से चर्चा कर निराकरण करें और शिकायत का संतुष्टि के साथ निराकरण कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, एसडीओ यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर वीपीसिंह, सुश्री प्रियंका वर्मा,  श्रीमती जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।