स्वच्छता पुरस्कार के लिये टीम द्वारा किया जा रहा है मूल्यांकन 

स्वच्छ होटल-रेस्टोरेंट, स्कूल, हॉस्पीटल व बाजार संघ होंगे पुरूस्कृत 


awdhesh dandotia
मुरैना। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पुरस्कार अलग-अलग भागों में दिये जायेंगे। विदित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान का प्रारंभ 2 अक्टूबर 2014 से किया गया था। इसी उद्देश्य को लेकर नगर निगम मुरैना द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम की बेहतर रैंकिंग हेतु भारत सरकार द्वारा दिये लक्ष्य के अनुरूप नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छ होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, हॉस्पीटल व बाजार संघ आदि अलग-अलग भागों में गठित स्वच्छता टीम द्वारा स्थल पर जाकर स्वच्छता मापदण्डों को देखा जांचा-परखा जा रहा है। तत्पश्चात सबसे स्वच्छ होटल-रेस्टोरेंट, स्कूल, हॉस्पीटल व बाजार संघ को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जायेगा। इसी क्रम में टीम द्वारा पिछले दो दिनों से स्वच्छता रैंकिंग हेतु स्वच्छता के मापदण्ड अनुसार स्वच्छता रैकिंग की जा रही है। स्वच्छता टीम में स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर, मिशन मैनेजर रहीम चौहान, प्रीती रोचलानी, विवेक पाराशर, नितिन बरूआ द्वारा भ्रमण कर स्वच्छता रैकिंग मानक अनुसार की जा रही है।  
नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मुरैना शहर की रैकिंग को बेहतर बनाने के लिये भारत सरकार के मार्गदर्शिकानुसार कार्य किया जा रहा है। जिससे कि मुरैना शहर की रैकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर आयेगी। निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की है कि जिस तरह से इंदौर शहर रहवासी शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है। उसी तरह मुरैना निवासी भी सहयोग देंगे तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैकिंग में मुरैना शहर नम्बर वन होगा।