अमेज़न ने भारत की सबसे बड़ी एसएमबी समिट SMBhav की रचना कर छोटे और मझोले व्यवसायों के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

- SMBhav की रचना प्रशिक्षण, ज्ञान के आदान-प्रदान, उद्योग विशेषज्ञों के साथ चर्चा और अन्य एसएमबी की सफलता की कहानियों के माध्यम से एसएमबी को भविष्य के लिये तैयार करने हेतु की गई है
- Amazon.in पर एसएमबी विक्रेता आधार वर्ष 2019 में ही 4 लाख से बढ़कर लगभग 5.5 लाख हुआ



मुंबई, अमेज़न इंडिया ने संभव (SMBhav) की परिकल्पना की है, जो भारत के एसएमबी पारिस्थितिक तंत्र के लिये प्रशिक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान का अनोखा मंच है। SMBhav प्रशिक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान के अलावा प्रौद्योगिकी कंपनियों, वित्तीय संस्थानों और अन्य साझीदारों तक पहुँच भी देता है, जिससे उद्यमियों और एसएमबी को ईकॉमर्स की यात्रा शुरू करने में मदद मिलेगी।


नई दिल्ली में दो दिवसीय एक आयोजन होना है, जिसमें लगभग 3500 लोगों के आने की अपेक्षा है, जिनमें वैश्विक अग्रणी, उद्योग विशेषज्ञ, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी कंपनियाँ और स्टार्टअप्स शामिल होंगे, इस प्रकार SMBhav देश के सूक्ष्म, लघु और मझोले व्यवसायों का सबसे बड़ा समागम होगा। 


अमेज़न इंडिया में विक्रेता सेवाओं के वाइस प्रेसिडेन्ट श्री गोपाल पिल्लई ने कहा, ''अमेज़न में हम अपने टूल्स और सिस्टम्स के विस्तार से ऐसे पारिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा देने के लिये काम कर रहे हैं, जो एसएमबी को हमारे मंच पर अधिक सुगमता से आने और अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करता है। इस प्रतिबद्धता के हिस्से के तौर पर हमने SMBhav की रचना की है और हम व्यवसाय, प्रौद्योगिकी के साझीदारों, विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं को साथ ला रहे हैं, ताकि वे चर्चा करें, ज्ञान का आदान-प्रदान करें और हजारों एसएमबी, स्टार्टअप्स और सूक्ष्म उद्यमियों को ऑनलाइन बिक्री अपनाकर उसका लाभ लेने के लिये प्रेरित करें।''


श्री गोपाल ने आगे कहा, ''अमेज़न के मार्केटप्लेस पर बिक्री करने वाले भारतीय एसएमबी ने शानदार वृद्धि की है। पिछले छह साल में हमारे प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की संख्या 100 से बढ़कर लगभग आधा मिलियन हो गई है। वर्ष 2019 में ही करीब 1.5 लाख नये विक्रेता जुड़े। यह वृद्धि जारी रहेगी और इसका अगला चरण भारत के टियर2 और टियर 3 शहरों पर केन्द्रित होगा।''


दो दिवसीय आयोजन में भाग लेने वालों को ज्ञान, प्रशिक्षण और मास्टरक्लास सेशंस का लाभ मिलेगा, जिनका विभाजन इस प्रकार है-


-एक्सपर्टः भारत के एसएमबी पारिस्थितिक तंत्र में बड़ी उपलब्धि अर्जित करने वालों की प्रेरक यात्रा
-एक्सेलः अमेज़न के अग्रणी लोगों से उन अवसरों के बारे में जानना, जो प्रौद्योगिकी अपनाने से खुलते हैं
-एक्सचेंजः नीति-निर्माताओं, उद्योग एसएमई और अमेज़न के नेतृत्व के बीच महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा/ भारतीय एसएमबी से सम्बंधित बहस
-एज्युकेटः एसएमबी की वृद्धि/विस्तार में मदद करने वाले क्षेत्रों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन मास्टर-क्लासेस/शैक्षणिक सत्र
-एक्जिबिटः एसएमबी के व्यवसाय को सरल बनाने के लिये उत्पादों और समाधानों की खोज के लिये एक्जिबिटर्स के साथ संलग्नता


अमेज़न SMBhav पर अधिक जानकारी के लिये कृपया www.smbhav.com पर लॉग ऑन करें। 


Amazon.in के विषय में:
Amazon.in मार्केटप्लेस का परिचालन अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, Amazon.com, Inc. (NASDAQ: AMZN)  के संबद्ध, द्वारा किया जाता है। Amazon.in ग्राहकों के लिए सबसे ग्राहक-केन्द्रित ऑनलाइन गंतव्य के निर्माण के लिए तत्पर है, जहां वे आभासी तौर पर अपनी पसंद की कोई भी चीज ऑनलाइन ढूंढ सकें। हम उन्हें हर वो चीज प्रदान करते हैं जिसकी वे चाहत रखते हैं - व्यापक सेलेक्शन, कम कीमतें, तेज एवं भरोसेमंद डिलीवरी, भरोसेमंद एवं सुविधाजनक अनुभव; और विक्रेताओं को विश्वस्तरीय ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं। 


अधिक जानकारी के लिए देखें- www.amazon.in/aboutus
अमेजन पर समाचारों के लिए फॉलो करें-   www.twitter.com/AmazonNews_IN


अमेज़न के विषय में:
अमेज़न चार सिद्धान्तों द्वारा मार्गदर्शित है: प्रतिस्पर्धी फोकस के बजाय ग्राहकों का लगाव, नवाचार के लिए जुनून, परिचालनीय उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता और दीर्घकालिक सोच। कस्टमर रिव्यूज, 1-क्लिक शॉपिंग, पर्सनलाइज्ड रिकमन्डेशंस, प्राइम, फुलफिलमेंट बाइ अमेज़न, एडब्लूएस, किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग, किंडल, फायर टैबलेट्स, फायर टीवी, अमेज़न इको, और एलेक्सा अमेज़न के कुछ महत्वपूर्ण उत्पाद एवं सेवायें हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें: amazon.com/about और फॉलो करें: @AmazonNews.