बी4यू ला रहे हैं शानदार कॉमेडी फिल्म वेलकम टू करांची

दर्शको की खास डिमांड पर 19 दिसंबर को रात 8 बजे होगा फिल्म का टेलीकास्ट


मुंबई, क्या हो, जब आप दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पर चढ़े हों और आपकी आंख खुले और आपको पता चले कि आप मुंबई पहुंच गए हैं? आप हक्के-बक्के रह जायेंगे, क्योंकि आप जानते हैं कि आप मुसीबत में फंस चुके हैं। खैर, ये हादसा तो आपके साथ देश के भीतर ही हुआ। जरा उनके बारे में गौर फरमाईए जो सूट-बूट पहन कर अमेरिका जाने के लिए निकले हों और जब उनकी आंख खुली हो तो उनके स्वागत में कोई और नही बल्कि आतंकवादी बंदूक लिए खड़े हों, है ना ये रोंगटे खड़े कर देने वाली स्थिति।



लेकिन निर्माता वासु भगनानी की फिल्म वेलकम टू करांची, पाकिस्तान में फंसे ऐसे ही दो भारतीयों की कहानी है। खुद को पाकिस्तान में आतंकवादियों से घिरा हुआ पाते हैं।


दरअसल कहानी की शुरूआत होती है, केदार (जैकी भगनानी) और शम्मी (अरशद वारसी) से, इन दोनो को अमेरिका जाने के लिए वीजा नही मिल पाता है और इसलिए ये दोनो, समुद्र के रास्ते अमेरिका जाना तय करते हैं, लेकिन रास्ते में तूफान आ जाता है और जब इनकी आंख खुलती है तो ये खुद को करांची पाकिस्तान में आतंकवादियों के बीच घिरा हुआ पाते हैं। आतंकवादियों से बचने के लिए वो तरह-तरह के उपाय करते हैं। फिल्म का हर दृश्य दर्शको को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देता है। अगर आप भी इस शानदार कामेडी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब पूरा हो चुका है।


बी4यू नेटवर्क के चैनल बी4यू कड़क, दर्शको की खास डिमांड पर फिल्म वेलकम टू करांची दिखाने जा रहे हैं। फिल्म का टेलीकास्ट, 19 दिसंबर को रात 8 बजे किया जायेगा।