8 दुकानों को सील कर 1 लाख 70 हजार 604 रूपए की वसूली की

खरगोन, वित्तीय वर्ष 2019-20 में षासन के लक्ष्यनुसार वसूली के संबंध में नपा प्रषासक एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा षत-प्रतिषत वसूली के निर्देष दिए गए थे। इनमें जलकर, संपत्तिकर, दुकान किराया, ब्लाक लीज आदि समस्त प्रकार के करों कि वसूली 31 मार्च 2020 के पूर्व की जाना है। राजस्व अधिकारी संजय रावल ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व समस्त करों की षत-प्रतिषत वसूली के लिए दल का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा जलकर बकायादारों से बकाया जमा न करने से नल कनेक्षन काटने की कार्यवाही लगातार जारी है। साथ ही संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, ब्लाक लीज एवं दुकान किराया आदि करों के बकायादारों की अचल संपत्ति जब्त व कुर्की की कार्यवाही के लिए वारंट वसूली के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत गुरूवार को 8 दुकानों के बकाया जमा नहीं कराने पर सील किया गया और उनसे 1 लाख 70 हजार 604 रूपए की वसूली भी की गई।