आबकारी नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्रि-परिषद समिति का गठन

ashish malviya
अशोकनगर, राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। समिति में वाणिज्य कर मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय मंत्री श्री तरूण भनोत मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को सदस्य मनोनीत किया गया है।


अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर को समिति का सचिव बनाया गया है। यह समिति आबकारी नीति के क्रियान्वयन के साथ आनुषांगिक विषयों पर निर्णय ले सकेगी साथ ही, परिस्थितिवश निर्मित स्थिति पर राजस्व हित में आवश्यक एवं तात्कालिक नीतिगत निर्णय ले सकेगी।