awdhesh dandotia
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में आवकारी उप निरीक्षक मुरैना सुनील सेंमर ने आवकारी बल के साथ होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये अवैध शराब के विक्रय पर नियंत्रण करने की कार्रवाही की। मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम 2000 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत 2 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें आरोपी बलराम कुशवाह तथा बॉबी जाटव के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन के पाव जप्त किये और पंजीबद्ध किये गये।
आवकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण दर्ज