देखें सरकारी और प्राइबेट लैब की पूरी सूची
नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने सोमवार को 12 प्राइवेट लैब को कोविड-19 टेस्ट की इजाजत दे दी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने सोमवार को कहा कि 12 प्राइवेट लैब चेन रजिस्टर कर ली गई हैं, जिनके 15000 कलेक्शन सेंटर हैं। इसमें 5 लैब महाराष्ट्र में हैं, दो हरियाणा, दो तमिलनाडु और एक-एक दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में। इसी के साथ अब प्राइवेट लैब्स की लिस्ट में कुल 16 लैब हो गई हैं।
केंद्र सरकार ने शनिवार को ही कहा था कि कोविड-19 टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब 4500 रुपए से अधिक नहीं ले सकती हैं। इसमें स्क्रीनिंग के 1500 रुपए और कंफर्मेशन टेस्ट के 3000 रुपए हैं। सभी प्राइवेट लैब्स को आईसीएमआर की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है। बता दें कि शनिवार रात को ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन निर्देशों का नोटिफिकेशन जारी किया था। निर्देशों में ये भी कहा गया है कि आईसीएमआर ने मुफ्त या तमाम छूट के साथ टेस्ट करने के लिए कहा है। जो लैब्स निर्देशों का पालन नहीं करेंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
ये रही 16 लैब्स की पूरी लिस्ट
इससे पहले रविवार को आईसीएमआर ने कुछ लैब को इजाजत दी थी। आईसीएमआर की वेबसाइट के अनुसार 23 मार्च तक कुल 16 प्राइवेट लैब्स को मंजूरी मिल चुकी है।