अब तक 2571 नागरिकों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

sanjay sharma
खरगोन, शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय खरगोन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गत सोमवार से शहर के नागरिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। अब तक करीब 2571 नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि यह काढ़ा त्रिकटू चूर्ण से बनता है। त्रिकटू चूर्ण को एक लीटर पानी मिलाकर और उसमें तुलसी के 8-10 पत्तियां डालकर उबाला जाता है। इस काढ़े को उबालते हुए आधा लीटर शेष रहने दिया गया। इसके पश्चात काढ़े को छानकर पिलाया जाता है। गुरूवार को करीब 753 नागरिकों को पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आसलकर ने बताया कि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर शनिवार तक और काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है।