अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने किया धरना प्रदर्शन


amjad khan
शाजापुर। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नही होने पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने अपनी टीम के साथ अनुविभागीय कार्यालय शुजालपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और मांग रखी जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक महासंघ की पूरी टीम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। महासंघ सदस्यों के इस आक्रोश पर एसडीएम ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश थाना प्रभारी  कालापीपल को दिए, जिसके बाद हरकत में आए थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांग की कि नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को नजरअंदाज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि यदि समय रहते पुलिस एक्शन लेती तो अबोध बालिका के साथ उक्त कृत्य नही होता। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतसिंह सौराष्ट्रीय, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय परमार, हरीप्रसाद सौराष्ट्रीय, दीपक धानुक,  भेरूलाल कोहली, विधानसभा अध्यक्ष प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी राजेश गोयल, महेंद्र धानुक, अखिलेश परमार, रोहित मालवीय, संजय मालवीय, मनमोहन मालवीय, चेतन सौराष्ट्रीय, राहुल मालवीय, रामेश्वर मालवीय, अमित मालवीय सहित समाजजन मौजूद थे।