अतिक्रमण विरोधी अभियान में पक्षपात के आरोपों के बीच भाजपा नेता ने एसडीएम पर लगाए आरोप

कहा- 24 घंटे के भीतर बिना शर्त मांगे माफी
khemraj mourya
शिवपुरी। बायपास से हैवी ट्रेफिक गुजारने के लिए पिछले चार दिन से चल रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान पक्षपात के आरोपों से घिर गया है। यह आरोप लगने लगे हैं कि एक तो यह अभियान बिना किसी गाइडलाइन के चल रहा है और दूसरे अपनों को छोड़ो और दूसरों के तोड़ो की नीति अपनाई जा रही है। ढके छिपे स्वर में अतिक्रमण विरोधी अभियान में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार तथा मनमानी के आरोप भी लग रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर पर बदसलूकी और मनमानी के आरोप जड़े हैं। भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कलेक्टर से मांग की है कि वह 24 घंटे के भीतर एसडीएम को माफी मांगने और अपना व्यवहार सुधारने के लिए अभिलंब निर्देश दें अन्यथा यह माना जाएगा कि जिला प्रशासन की सहमति से अतिक्रमण विरोधी अभियान में मनमानी पक्षपात और भेदभाव चल रहा है। श्री शर्मा ने एसडीएम पर मीडिया से बदसलूकी के आरोप भी लगाए हैं। 


अतिक्रमण विरोधी अभियान में एसडीएम की भूमिका पर पहले भी सवाल खड़े हुए हैं। कुछ समय पहले माफिया विरोधी मुहिम के तहत शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में एक नमो नगर में गौरव सिंघल के डुप्लेक्स को ढहाने के आरोप में भी उन पर आरोप लगाए गए थे। इसके विरोध में अग्रवाल समाज के लोगों ने शहर में रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी इस अभियान में विवादित एसडीएम गुर्जर को अगुआ बनाकर ताजा अभियान संचालित किया गया। गुना बायपास से ग्वालियर बायपास तक शुरू किए गए इस अभियान के तहत कई लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों को बख्शा गया वहीं आरोप है कि गरीबों और बिना पहुंच वाले लोगों की सुनवाई नहीं की गई और नियमानुसार निर्माण कार्य होते हुए भी अतिक्रमण बताकर तोड़े गए। अभियान में अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार और गाली गलौंच के आरोप भी लगे। कल पीएस होटल के सामने मीडियाकर्मियों से एसडीएम की तीखी झड़प हुई और जब उनसे पत्रकारों ने सवाल जवाब किए तो उनका उत्तर था कि माइक लगाकर इसका प्रचार करो।