gajraj singh meena
राजगढ़। मप्र में भाजपा की सरकार बनने के बधाई सन्देश के पोस्टर में कुछ असामाजिक ओर अराजक तत्वों द्वारा आग लगाकर जलाने की कोशिश की गई, जिसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए भाजपा नेताओं ने शनिवार को थाने में जाकर थाना प्राभारी रविंद्रसिंह चावरिया को आवेदन दिया और अराजक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए मांग की। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने, वरिष्ठ भाजपा नेता फूलसिंह कुशवाह, ओम छैया, पूर्व पार्षद दीपक जाट, सुरेश धनगर, युमो जिला उपाध्यक्ष पवन कुशवाह, त्रिलोक शर्मा, रामगोपाल दांगी, रामबाबू प्रजापति, अनिल साहू, मनोहर साहू, गजेंद्र परिहार, पुलकित साहू, अजय ठाकुर, मनीष चैधरी, शंकर अहिरवार, हर्ष तोमर सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा के बधाई पोस्टर जलाने वालो के विरुद्ध दिया थाने में आवेदन