भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की शोभायात्रा की तैयारियां शुरु 

kamlesh pandey
छतरपुर। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की शोभायात्रा की तैयारियां शुरु हो गई हैं। तैयारियों की शुरुआत में संतों के सानिध्य में विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई। हनुमान टौरिया पहुंची ध्वज यात्रा के बाद ध्वज पूजन कर हनुमान जी को ध्वज चढ़ाया गया। इसी के साथ प्रभात फेरी का सिलसिला शुरु होगा।


जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे गांधी चौक बाजार से बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, निर्मोही अखाड़ा के संत भगवानदास श्रंगारी महाराज व कन्नौज पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज की अगुआई में ध्वज यात्रा शुरु हुई। ढोल नगाड़ों के साथ चौक बाजार से मऊ दरवाजा, बस स्टैंड, जवाहर रोड होकर यात्रा हनुमान टौरिया पहुंची जहां ध्वज पूजन कर हनुमान जी को समर्पित किया गया। मंदिर में ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी, गिरजा पाटकर, राजू पटवा, प्रमोद सोनी, संजू त्रिपाठी, प्रदीप सेन, लखन राजपूत, संजय गुप्ता, दीपक गोयल, पप्पू अग्रवाल, दीपक गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यों ने संतों का तिलक कर पुष्प भेंट किए। हनुमान जी से प्रार्थना की गई कि श्रीराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा निर्विघ्र संपन्न हो। ध्वज यात्रा में बजरंग दल संयोजक सौरभ खरे, राजेन्द्र अग्रवाल, मुरली कुशवाहा, विहिप के सत्येन्द्र सिंह, धीरज सेठ, शिवसेना से मुन्ना तिवारी, गायत्री मंदिर ट्रस्ट से रामकृपाल राय, गोलू चौरसिया, सनातन धर्म सेवा समिति से सौरभ त्रिपाठी, हरिओम गौशाला से पारस दुबे, भगवां ब्रिगेड से सुरेन्द्र शिवहरे, हनुमान टौरिया ट्रस्ट से लालजी पाटकर, नीरज भार्गव, मंगल सिंह, हरेन्द्र सिंह चंदेल, भूपेन्द्र बुंदेला, नरेन्द्र चतुर्वेदी, नवदीप पाटकर, नितिन पटैरिया, उज्जवल जैन, आनंद रावत, अभिषेक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।