भण्डारे के साथ श्रीमद भागवत कथा का समापन


awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। सिमरौदा ऐचोली गांव में स्थित प्राचीन लोटन सरकार हनुमान मंदिर पर शुक्रवार से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया था। सात दिवस तक श्रीमद भागवत कथा का पान कथा व्यास लक्ष्मण पाराशर ने श्रोताओं को कराया। 
इसके बाद पण्डित लक्ष्मण पाराशर ने विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन पूजन कराया। हवन पर परीक्षत के रुप मे महेश चन्द्र गोयल बैठे। श्रीमद भागवत  कथा के बाद महा आरती की गई तथा श्रीमद भागवत कथा के बाद भण्डारे प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ आसपास के लोग सम्मिलित हुये। स्थानीय लोगों के साथ प्रसादी ग्रहण करने आये अन्य गावों के लोगों ने कथा बाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाआरती एवं श्रीमद भागवत कथा के बाद प्रसादी में महिलाएं सम्मिलित हुई। गांव में हुई श्रीमद भागवत कथा एवं प्रसादी में सेवकदास, प्रदीप शर्मा, मुकेश पुजारी, रामनिवास बुधौलिया, रमना कुशवाह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व महिलाऐं उपस्थित रहे।