बिजली कंपनी के सुस्त रवैये की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज

amjad khan
शाजापुर। बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के टालमटौल रवैये की वजह से शहर में किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना है, क्योंकि हर दिन खुले बिजली तारों में फाल्ट होने से लोगों की जान मुसीबत में फंसी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी मामले को लेकर गंभीरता नही दिखा रहे हैं। अधिकारियों की निष्क्रियता और सुस्त कार्यशैली को लेकर अब शहर के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन का दरवाजा खटखटाया है। उल्लेखनीय है कि शहर के खंबों पर खुले विद्युत तारों को हटाकर केबल डाली जानी है, ताकि फॉल्ट और करंट फैलने जैसी घटनाओं में कमी लाई जा सके। खुले बिजली तारों को हटाकर केबल लगाए जाने को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर नवीन बिजली के खंबे भी करीब सात माह पूर्व लगाए जा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता और सुस्त रवैये के चलते बिजली तारों को बदलने का काम अब भी शुरू नही किया जा सका है। नतीजतन बारबार फाल्ट होने से स्थानीय लोगों की जान मुसीबत में फंसी हुई है। मगरिया, काछीवाड़ा क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने खुले विद्युत तारों को बदलकर केबल लगाने हेतु अगस्त माह में नवीन बिजली खंबों को लगाने का काम पूरा कर दिया था, परंतु सात माह का समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने उक्त खंबों पर केबल नही लगाई है जिसके कारण झूलते खुले बिजली के तार मुसीबत का सबब बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो केबल पहुंच चुकी है, लेकिन अधिकारी मामले में बहानेबाजी कर कार्य को आरंभ नही करना चाहते हैं, यही वजह है कि वरिष्ठ अधिकारी जहां अब भी केबल नही होने की बात कह रहे हैं तो वहीं जेई केबल की उपलब्धता को स्वीकार कर रहे हैं। याने यह बात स्पष्ट है कि खुले तारों को हटाकर केबल लगाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नही हैं। मगरिया क्षेत्र के लोगों ने बिजली कंपनी की इस उदासीनता को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।


सात माह से अधूरा पड़ा कार्य
 उल्लेखनीय है कि खुले विद्युत तारों को बदलने के साथ ही शहरभर में नवीन खंबों पर केबल लगाई जानी है जिसको लेकर खंबे लगाए जा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण सात माह से केबल लगाने का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। छोटे स्तर के अधिकारी दबी आवाज में यह बात स्वीकार भी कर रहे हैं कि केबल पहुंच चुकी है, जबकि वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी केबल का पर्याप्त स्टॉक नही है इसलिए खंबों पर केबल लगाने का कार्य शुरू नही किया जा सका है।
इनका कहना है
 केबल का पर्याप्त स्टॉक नही है, जिसकी वजह से खंबों पर केबल नही डाली जा सकी है। जैसे ही केबल आएगी कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
-आबिद अली शेख, अधीक्षण यंत्री बिजली कंपनी।