बुलबुल को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र तो फूली नहीं समाई 

(खुशियों की दास्तां ) 
सीहोर, जिले के इछावर विकासखंड निवासी श्री सोकत शाह की बेटी जन्मजात श्रवणबाधित एवं मुकबधिर है। वह न तो कुछ कह पाती है, न ही कुछ सुन पाती है। बेटी की शिक्षा सहित अन्य कार्यों को लेकर काफी परेशान रहते हैं। इछावर नगरपालिका द्वारा बुलबुल को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिससे उसे प्रतिमाह 600 रुपये मासिक पेंशन मिलने लगी है। 
 बुलबुल के पिता का कहना है कि दिव्यांगता पेंशन मिलने से उन्हें मासिक खर्च चलाने में आसानी होगी। बुलबुल के परिजन प्रदेश सरकार का आभार मानते हुए दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं।