khemraj morya
शिवपुरी। करैरा कस्बे मेें निवासरत रहीश पुत्र जुम्मन खां के घर में बिगत रात्रि कोई अज्ञात चोर घुस गया। जिसने उसके घर में रखे सोने के आभूषण चोरी कर लिए। जिनमें एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, सोने के कान के टॉप्स व नगदी शामिल हैं। पुलिस ने रहीश खान की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
चोर ने घर में घुसकर चुराए आभूषण