gajraj singh meena
ब्यावरा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने गत दिवस राजगढ़ जिला मुख्यालय पर लगने वाले हाट बाजार में फैली अव्यवस्था एवं लापरवाही के कारण निरीक्षक जेबी रॉय थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ से संबंध किया है, निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते का पात्रता होगी। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ के रिक्त पद पर निरीक्षक डीपी लोहिया रक्षित केंद्र राजगढ़ को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक थाना प्रभारी कोतवाली पदस्थ किया है। डीपी लोहिया ने पिछले कार्यकाल ब्यावरा में प्रशासनिक दृष्टिकोण से अपनी बहादुरी के चर्चे ब्यावरा में आज भी चलते हैं, जहां जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों के माफियाओं पर कठोरता से सख्त कदम उठाने वाले जांबाज अधिकारी डीपी लोहिया के नाम की राजगढ़ के अपराधियों में भी मचेगी हड़कंप।
डीपी लोहिया होंगे राजगढ़ थाना प्रभारी