धैर्य से काम लें किसान हर किसान को मिलेगा नष्ट फसल का पूरा मुआवजा : गिर्राज डण्डौतिया

- प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दो दर्जन से अधिक गांव में पहुंचे दिमीन विधायक। 
- अधिकारियों को दिए निर्देश कि बारीकी से हो सर्वे ताकि हर किसान को मिले सरकारी मदद। 
awdhesh dandotia
मुरैना। किसान भाई धैर्य से काम लें किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। फसलों में जितना नुकसान हुआ है उतना मुआवजा उन्हें हर हाल में दिलाया जाएगा। यह बात दिमनी विधायक गिर्राज डण्डौतिया ने शनिवार को ओला पीडित किसानों से कही। विधायक डंडौतिया प्रशासनिक अमले के साथ दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एडीएम एसके मिश्रा, अंबाह एसडीएम विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 


विधायक गिर्राज ने कहा कि किसानों को मुआवजा मिलने में देरी न हो इसलिए प्रशासन ने तत्काल सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने किसानों को बताया कि किसी भी किसान के साथ अन्याय न हो इसलिए शासन ने प्रशासनिक अधिकारियों को ताकीद कर दिया है कि वह खुद मौके पर जाकर नुकसान का अंाकलन कराएं। इसी का परिणाम है कि कलेक्टर खुद खेत-खेत जाकर फसलों का सर्वे करा रही हैं। विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और उचित मुआवजा दिया जाएगा। विधायक डंडौतिया दिमनी विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर, सिहौंनिया, कोलुआ, खरगपुरा, कोडा, रानीपुरा, खुडी, लेपा, भिडौसा, सांगोली, मानपुर, पुरावसखुर्द, बहादुरपुरा, इकहरा, किर्रायच, तरेनी, धनसुला, लंगडिया, रूपहटी, अट्टापुरा, भीमसेन का पुरा, गोपी, मोहनपुर सहित अन्य ओला प्रभावित इलाकों में भ्रमण किया। उन्होंने साथ चल रही प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि किसी भी किसान का नाम सर्वे से छूटना नहीं चाहिए। बारीकी से सर्वे किया जाए जिस किसान का जितना नुकसान हुआ है उतना कागजों में दर्ज किया जाए ताकि शासन से किसान को उसकी नष्ट फसल का पूरा मुआवजा मिल सके। विधायक ने किसानों से कहा कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है धैर्य रखें और सर्वे कार्य में प्रशासन का सहयोग करें ताकि सर्वे कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके। उन्होंने किसानों से कहा कि यदि सर्वे में किसी प्रकार की अनियमितता या कोई अन्य प्रकार की शिकायत है तो वह सीधे मुझसे मिलकर बता सकते हैं उसका तत्काल निराकरण कराया जाएगा। गौरतलब है कि बीते रोज हुई ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान हुआ है। ओले के कारण गेंहू, सरसों व अरहकर की फसल नष्ट हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को हुआ है। इस समस्या को देखते हुए विधायक गिर्राज डण्डौतिया सुबह ही प्रशासनिक अमले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गए और किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।