amjad khan
शाजापुर। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अन्तर्गत नेत्र विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित उक्त कार्यशाला में फिल्ड में कार्यरत स्टॉफ, एएनएम को आंखों में होने वाली गम्भीर बीमारी के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील सोनी ने ग्लूकोमा बीमारी के बारे में बताया। वहीं सहायक नेत्र चिकित्सक एआर खान ने ग्लूकोमा बीमारी के लक्षणों के संबंध में समझाया तथा उनके निराकरण के बारे में बताया। साथ ही ग्लूकोमा बीमारी से बचाव और लक्षण के पैंपलेट वितरित किए गए। इस मौके पर वृद्धजनों को नि:शुल्क चश्में भी वितरित किए गए। इस अवसर पर संजय शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न