कोरोनो जिले में पांव न पसारे इसलिए बरती जा रही सतर्कता।
awdhesh dandotia
मुरैना। जिले में कोरोना पांव न पसारे इसलिए सभी मंदिरों पर भी सतर्कता बरती जा रही है। ताकि ज्यादा भीड़भाड़ न हो। गुरुवार को ज्ञानेश्वरी मंदिर पर भी मेले का आयोजन नहीं हुआ। क्योंकि एतियाहत के लिए मंदिर के बाहर लगने वाले ठेले व दुकानों को मौखिक तौर पर प्रतिबंधित किया गया था। क्योंकि इन ठेलों व दुकानों पर काफी भीड़ हो जाती है और इस भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने यह व्यवस्था बनाई है।
हालांकि मध्यप्रदेश में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन कलेक्टर प्रियंकादास ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि वह सतर्क रहें और लोगों को जागरूक करते रहे ताकि कोरोना का वायरस जिले में न पनप पाए। कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर जाकर निरीक्षण भी किए जा रहे हैं साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। कोरोना को देखते हुए गुरुवार को ज्ञानेश्वरी मंदिर का गेट बंद रखा गया है और मंदिर के आस-पास कोई ठेले भी नजर नहीं आए। मंदिर में हर बार की तरह भीड़ तो नहीं थी। फिर भी काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे।