kamlesh pandey
छतरपुर। हर साल की तरह इस साल भी कौमी एकता का प्रतीक हजरत सैय्यद मस्तान शाह बाबा का 63वां उर्स शरीफ मस्तान शाह मैदान में 19 मार्च से शुरू होगा। तीन दिवसीय उर्स में नातिया मुशायरा एवं कब्बालियों का अदबी मुकाबला होगा। कमेटी द्वारा उर्स की तेजी से तैयारियां की जा रही है।
उर्स कमेटी सदर शेख मोहमद व मीडिया प्रवक्ता अनबर मस्ताना ने बताया कि मस्तान शाह बाबा की मजार पर तीन दिवसीय प्रोग्राम होगा। 19 मार्च को बाद नमाज फजिर कुरआन ख्वानी, बाद नमाज जुहर गुस्ल, संदल एवं चादरपोशी होगी। चादर सूफी सा. के मैदान से रवाना होगी। 20 मार्च को रात 9 बजे से हाजी मुकर्रम वारसी भोपाल व जुनैद सुलतानी बदायु उत्तरप्रदेश के बीच कब्बालियों का अदबी मुकाबला होगा। 21 मार्च को बाद नमाज जुहर देग शरीफ पर फातिहा लंगर एवं रात 9 बजे से जुनैद सुलतानी बदायु व अनीस साबरी बिजनौर उत्तरप्रदेश के बीच कब्बालियों का अदबी प्रोग्राम होगा।
हजरत सैय्यद मस्तान शाह बाबा का 63वां उर्स 19 मार्च से