जांच में मिली पॉजिटिव्ह रिपोर्ट, मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती
तीन पीड़ित एक ही परिवार के जो दुबई से लौटे थे
एक जर्मनी से लौटा था, शहर में हड़कंप
praveen namdev
जबलपुर। जबलपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट में इन सभी का कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन चार पीड़ित में से तीन एक ही परिवार के हैं जो दुबई से लौटे थे, जबकि एक व्यक्ति जर्मनी से लौटा था।
जानकारी के अनुसार इन सभी को आइसोलेटेट किया गया है। सभी का जबलपुर स्थित आईसीएमआर की लैब में परीक्षण कराया गया जहां कोरोना पॉजिटिव्ह होने की पुष्टि हुई। प्रशासन अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर इन पीड़ितजन के संपर्क में कितने लोग आए थे इन सभी के ट्रैवेल रिकॉर्ड को भी जांचा जा रहा है कि विदेश में तथा वहां से लौटने के बाद यह लोग कहां-कहां गए व किस-किस से मिले। साथ ही इनके परिवारजन को भी आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि यह सभी लोग जबलपुर पहुंचने के बाद अपने घर में रुके थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है। घर के उन कमरों को सैनेटाइज कर दिया गया है, जहां यह रह रहे थे। जिस क्षेत्र में यह लोग रहते उस क्षेत्र को भी प्रशासन सैनेटाइज कर सकता है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जबलपुर में हड़कंप मच गया। शाम के वक्त जब यह खबर आई कि इन सभी की आईसीएमआर से रिपोर्ट पॉजिटिव्ह आई तो लोग दहशत में आ गए। रात वक्त पुलिस की गाड़ियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अनाउंस किया जाता रहा तथा जनता से अपील की जाती रही कि वे सतर्कता बरतें व बेवजह घर से न निकलें।
छात्र, फ्रांस-जर्मनी होते हुए जबलपुर आया...
बताया जाता है पीड़ित में एक छात्र है जो ज्यूरिख (स्विटरलैण्ड) में पढ़ता था, लेकिन यह फ्रांस व जर्मनी से होते हुए भारत आया व जबलपुर पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग ने इस पर पहले से ही निगरानी रखी थी व यह विभाग को सहयोग भी कर रहा था। जब छात्र को कोरोना वायरस के लक्षण का अहसास हुआ तो इसने विभाग को सूचित किया और स्वास्थ्य विभाग के अपने ने इसकी जांच करवाई तो इसे कोरोना से पीड़ित होना पाया गया।
परिवार ने छिपाई थी जानकारी
-दूसरे तीन पीड़ित जो एक ही परिवार के हैं उन्होंने अपने दुबई से आने की प्रशासन को किसी भी तरह की सूचना नहीं दी थी। स्वास्थ्य विभाग को दिल्ली से इन तीन के दुबई से लौटने की सूचना मिली तब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया व इनकी खोजबीन की। यह शहर का एक प्रतिष्ठित व व्यापारिक परिवार है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने दुबई से आने की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका भी टेस्ट कराया जो पॉजिटिव्ह मिला।
इनका कहना है...
जिन चार मरीज का कोरोना पॉजिटिव्ह मिला उन सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है, आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, परंतु कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आमजन को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
-डॉ. मनीष मिश्रा, सीएमएचओ जबलपुर