जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय राजगढ द्वारा जिले के सभी विकास खण्डों में हर घर नल से जल प्रदाय हेतु

gajraj singh meena
राजगढ़। जल जीवन मिशन मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार की शुरूआत पेयजल रथ के माध्यम से हुई जिसको हरी झण्डी विधायक बापूसिंह तंवर, विभाग के कार्यपालन यंत्री बीके अहिरवार, सहायक यंत्री दीपक मोर्य, जिला सलाहकार डाॅ. आरजी नागर, उपयंत्र अजय वर्मा, विकासखण्ड समन्वयक जितेन्द्र मेघवाल तथा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पी. आर. ए., आॅडियो-विडियो शो, ग्राम सभा आदि के माध्यम से विभिन्न ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रमांे में कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जाय की जानकारी विस्तृत रूप से ग्रामीणों को समझाई जा रही है, कैसे साबुन, सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोना चाहिये, खांसते समय अपने मुह पर रूमाल रखना चाहिये। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विषय विशेषज्ञ डाॅ. आरजी नागर भू-जल विद् व्दारा पेयजल स्त्रोतों की खोज, महत्व, ग्राम पेयजल सुरक्षा योजना एवं भू-जल संवर्धन संरचनाओं का निर्माण कर पेयजल स्त्रोतों के स्थायित्व करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। अन्य विषय में पेयजल उप समिति का गठन व्दारा पेयजल योजनाओं का संचालन-संधारण कैसे हो उन प्रकाश डाला जा रहा है। सहायक गतिविधियों के अन्तर्गत जिला सलाहाकर, विकास खण्ड समन्वयकों व्दारा आईईसी, एचआरडी गतिविधियों की जानकारी घरेलू नल कनेक्शन, पेयजल उप समिति का गठन कर जल कर राशी एकत्रित कर योजना का संचालन संधारण सहभागीता के साथ करने हेतु जानकारी दी जा रही है।