amjad khan
शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को संपन्न हुई जनसुनवाई में 93 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर वीपीसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जन सुनवाई में मुख्य रूप से अकोदिया की रसकुंवरबाई ने आईसीआईसीआई लोमबार्ड कंपनी से फसल बीमा की राशि दिलाने, सांपखेड़ा की मंजू मालवीय ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, बिजनाखेड़ी के सिद्धुलाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सूची में नाम जुड़वाने, देवराखेड़ी के किशोर मीणा ने आलन्या से देवराखेड़ी तक रोड बनवाने, चाकरोद के घीसीलाल ने तालाब निर्माण में निजी भूमि आने से मुआवजा राशि प्रदान करने, मंगलाज के भागीरथ ने आवासीय भूखण्ड पर कब्जा दिलाने, लालजीराम ने स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि को कम्प्यूटर रिकार्ड में दर्ज कराने, मखावद के दीपक ने ऋण प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिए।
जनसुनवाई में 93 आवेदन प्राप्त