awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। शासकीय महाविद्यालय में चल रही बीएससी की परीक्षा के दौरान एसडीएम नीरज शर्मा ने छापामार कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन परीक्षार्थियों को नकल करते दबोचा। प्राचार्य श्रीमती वंशुधरा गोयल ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया।
शुक्रवार को एसडीएम नीरज शर्मा बोर्ड परीक्षाओं के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, अशासकीय सुभाष विद्यालय में निरीक्षण कर रहे थे कि अचानक श्री शर्मा शासकीय महाविद्यालय में चल रही बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाओं को भी देखने पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने यहां नकल कर रहे 6 परीक्षार्थियों को दबोचा। जिनमें 4 छात्र एवं 2 छात्राऐं शामिल थी। पकड़े गये सभी छात्रों के विरूद्ध नकल प्रकरण बनाऐ गये है। इसी तारतम्य में कॉलेज प्राचार्य श्रीमती वंशुधरा गोयल, प्रोफेसर श्रीमती ममता शर्मा द्वारा भी सर्चिंग के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ा और उसके विरूद्ध नकल का प्रकरण बनाया गया।
जौरा डिग्री कॉलेज में एसडीएम की छापामार कार्यवाही, 7 नकलची दबोचे