जौरा पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की एक हजार लीटर अवैध ओपी 

- जौरा पुलिस की शानदार सफलता  


awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। जिले के पुलिस कप्तान डॉ. असित यादव द्वारा अवैध शराब, जुआ एवं सट्टे के विरूद्ध चलाऐं जा रहे अभियान के तहत जौरा पुलिस ने एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा की देखरेख में 5 लाख रूपये की अवैध एक हजार लीटर ओपी (अवैध शराब बनाने के काम आने वाली) जप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी भदौरिया एवं टीआई शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरैना से जौरा की तरफ 3-4 मार्च की दरम्यानी रात को मैक्स वाहन में शराब बनाने के काम आने वाली अवैध ओपी भरकर आ रही है। जिस पर से रात 1 बजे के लगभग बिलगांव के पास चैकिंग पांइट लगाया तो लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 06 एल 1035 को रूकवाया। लेकिन वाहन चालक ने वाहन को रोका नहीं तो वाहन की घेराबंदी की गई। तब मुन्द्रावजा रोड बिलगांव के पास से उक्त ओपी से भरे वाहन को पकड़ा। तो उसमें 5 ड्रम ओपी एक हजार लीटर मिली। जिसकी कीमत 5 लाख तथा वाहन की कीमत 3 लाख बताई गई है। जप्त वाहन को जौरा थाने लाया गया। वाहन चालक रात में वाहन को छोड़कर भाग गया। श्री भदौरिया व शर्मा ने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव व होली त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में उक्त ओपी से बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बनाऐ जाने की संभावना थी। जिसे जौरा पुलिस द्वारा विफल कर दिया। उक्त सफलता में एसआई सुभाष शर्मा, आरक्षक मानवेन्द्र जाट, मदन मोहन की अहम भूमिका रही। एसपी असित यादव ने उन्हें पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।