जिले के पर्यटनों को लेकर कलेक्टर ने जारी किया वीडियो


खरगोन, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देष्य से एक वीडियों जारी किया है। 5 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियों में जिले के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को दर्षाया गया है, जिन्हें कई लोगों ने करीब से देखे होंगे। इसके अलावा अन्य भी कई पर्यटन स्थल है, जिन्हें अब तक कई लोगों ने नहीं देखा होगा। इस वीडियों में कलेक्टर श्री डाड ने खरगोन जिले में आने वाले सभी पर्यटकों को आमंत्रित करते हुए आव्हान किया कि जिले के पर्यटन स्थलों को करीब से देखे और जाने। यह पर्यटन स्थल नर्मदा किनारे बसे खरगोन को अलग पहचान दिलाता है। यहां देष का एक मात्र नवगृह मंदिर के अलावा प्रसिद्ध मां अहिल्या का किला, अजेय योद्धा बाजीराव पेषवा की समाधि स्थल, ऊन के जैन व महालक्ष्मी माता मंदिर, चोली स्थित प्राचीन गौरी सोमनाथ मंदिर, सहस्त्रधारा, दत्त मंदिर, सिरवेल स्थित महादेव मंदिर, नन्हेष्वर धाम, जाम गेट सहित जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित वीडियो है।