जिले में पांव न पसारे कोरोना इसलिए सीएमएचओ ने दिए एतियाहत बरतने के निर्देश

अस्पताल प्रशासन लापरवाह, - कलेक्टर के आदेश के बाद भी स्कूल संचालकों नहीं की छुट्टी। 
केन्द्रीय विद्यालय व इम्मानुएल में छुट्टी के आदेश के बाद भी लगाई गईं कक्षाएं। 
awdhesh dandotia
मुरैना. दुनिया के लिए महामारी बन चुके कोरोना की रोकथाम के लिए मुरैना जिला प्रशासन जहां सतर्क हुआ है वहीं अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा। कलेक्टर ने जिले भर के स्कूल, आंगनबाडियों की छुट्टी घोषित करते हुए सिनेमाघरों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को इस ओर एतियाहत बरतने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर का आदेश पाकर सीएमएचओ ने शनिवार की सुबह जिला अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट रूप से आगाह कर दिया कि जिला अस्पताल में खासतौर पर एहतियात बरते जाएं। इसके लिए सीएमएचओ ने नियम-कायदों की लिस्ट को अस्पताल प्रबंधन को थमा दी लेकिन सीएमएचओ के अस्पताल से निकलते ही उनके निर्देशों को अस्पताल प्रबंधन ने हवा कर दिया। 


सीएमएचओ का आदेश था कि अस्पताल में मरीजों को वेबजह भर्ती न किया जाए। आवश्यकता होने पर ही मरीजों को भर्ती करें ताकि अस्पताल के वार्ड भरे न रहें। इसके अलावा एक मरीज के साथ केवल एक अटेंडर को ही वार्ड में प्रवेश दिया जाए जिससे वार्डों में भीड़भाड़ न हो। साथ ही ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए जिस खिड़की के सामने मरीज लाइन लगाते हैं वहां खास प्रबंध किए जाएं। क्योंकि यहां अधिक भीड़ रहती है और मरीज व उनके अटेंडर लाइन में सटकर खड़े होते हैं। इसलिए लाइन में खड़े लोगों का आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाए। यह सभी निर्देश अस्पताल परिसर में दीवारों पर चस्पा कर दिए जाएं ताकि अस्पताल में आने वाला हर व्यक्ति इनसे वाकिफ हो और वह भी सतर्क होकर नियमों का पालन करे क्योंकि यह उनकी खुद की सुरक्षा के लिए हैं। इसी तरह के नियमों को गिनाकर सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल शनिवार की सुबह अस्पताल से निकल आए। उनके जाते ही अस्पताल प्रबंधन ने निर्देशों को हवा कर दिया। न तो किसी दीवार पर पेमप्लेट लगाई गईं और नहीं वार्डों में भीड़ को कम करने के लिए प्रयास शुरू हुए। पर्चा विंडो के सामने खड़े मरीजों को भी समझाइस देने कोई नहीं आया। अस्पताल के हालातों से साफ लग रहा था कि अस्पताल प्रबंधन ने सीएमएचओ के आदेश को तबज्जो नहीं दी है। 


स्कृलों ने अनदेखा कर दिया आदेश : 
कोरोना वायरस की आहट से प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज व सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि आगामी आदेश तक यह बंद रहेंगे। यह आदेश कलेक्टर प्रियंकादास ने जिले में प्रसारित भी कर दिया। लेकिन कुछ स्कूल संचालकों ने इस आदेश को अनदेखा कर दिया है। केन्द्रीय विद्यालय, इम्मानुएल सहित कई अन्य स्कूलों ने छात्रों की छुट्टियां नहीं की है। आदेश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया जाए। लेकिन केन्द्रीय विद्यालय व इम्मानुएल ने लोकल कक्षाओं की परीक्षाओं को निरस्त नहंी किया है। आज भी छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया गया। शिक्षा विभाग की स्कूल संचालकों की मनमानी पर कोई ध्यान नहीं है। 


वर्जन : 
कोरोना वायरस को लेकर एतियाहत बरतने के निर्देश आज दिए गए हैं। जिला अस्पताल में अनावश्यक भीड़भाड़ न हो पर्चा बनवा रहे मरीजों के एक-एक मीटर की दूरी हो। वार्ड में एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर आए इस तरह के निर्देश दिए गए हैं। यदि अस्पताल प्रबंधन इनका पालन नहीं कर रहा है तो मैं देखता हूं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.आरसी बांदिल, सीएमएचओ, मुरैना