कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, निगरानी के लिए 4 विधायक के साथ एक मंत्री को जिम्मेदारी 

सीएम हाउस में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
भोपाल, सोमवार से शुरू हो रहे मप्र विधानसभा के बजट सत्र के चलते सत्तादल कांग्रेस रविवार शाम को विधायक दल की बैठक करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में सियासी मुददें पर चर्चा होने के साथ, विपक्ष के आरोपों व हमलों का पूरी ताकत और रणनीति के साथ जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।


सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने 4 विधायक के साथ एक मंत्री को लगाया है। मंत्री के निर्देश और निगरानी में ही विधायक रहेंगे और अपनी बात को रखेंगे। विधायक दल की बैठक में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरे जाने के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी। विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस व्हिप जारी कर चुकी है, इसके अलावा अब बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर कांग्रेस के विधायकों को लाने के लिए विमानों का इंतजाम किया गया है। रविवार की दोपहर में कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल पहुंचेंगे। रात में विधायकों को विशेष निगरानी में रखा जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पूरे सत्र के लिए व्हिप जारी किया है। इससे अब कांग्रेस विधायकों को सत्र के दौरान पूरे समय उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।


दो विमान पर आएंगे विधायक
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने जयपुर से विधायकों को लाने के लिए दो चार्टर विमान की व्यवस्था की है। जयपुर में कांग्रेस के 80 से अधिक विधायक हैं। कुछ मंत्री जयपुर से भोपाल आ गए थे, वह भी भोपाल एयरपोर्ट पर विधायकों को रिसीव करेंगे। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता विधायकों से सीधे बात करेंगे। इसके लिए रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है।