कलेक्टर कांफ्रेंस आज इंदौर में


खरगोन,  इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आज बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान कमिश्नर श्री त्रिपाठी संभाग में रबी उपार्जन की तैयारी, उर्वरक भंडारण एवं वितरण की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार व जनमित्र शिविर, पीएम किसान योजना, सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी, नदी पुनर्जीवन, गौशाला, रोजगार गारंटी योजना, वनाधिकार पट्टे, सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।