कलेक्टर ने एमपी ऑनलाइन पर जाकर भू-अभिलेख संबंधी सेवाओं का किया शुभारंभ

आज से कियोस्क से भी मिलेगी भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां


amjad khan
शाजापुर। कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने सोमवार को एबी रोड पेट्रोल पम्प के सामने स्थित एमपी ऑनलाइन कियोस्क के समग्र सेवा केन्द्र शाजापुर पर जाकर भू-अभिलेख संबंधी सेवाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ रावत ने आवेदक अंतरसिंह बंजारा तथा गोपाल सोनी को खसरा बी-1 की नकल की प्रति प्रदान की। इस मौके पर लोक सेवा महाप्रबंधक बिरमसिंह सोंधिया, प्रभारी भू-अधिकारी अखिलेश मालवीय, रविन्द्र सोनी सहित आवेदक मौजूद थे।       उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा भू-स्वामियों को भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां निर्धारित दरों पर प्रदान करने के लिए एमपी ऑनलाइन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। वेबजीआइएस साफ्टवेयर के माध्यम से एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेन्टर्स से सेवा प्रदान करने का कार्य आज से प्रारंभ होगा।