atul kanchni
सतना, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के तहत सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर नही निकलने की अपील देशवासियों से की है। कलेक्टर सतना श्री अजय कटेसरिया ने जिले के सभी नागरिकों से जनता कफ्र्यूू में योगदान देने का आग्रह किया है। उन्होंने आमजनों से सोशल मीडिया में लगातार एक दूसरे को इस संबंध में प्रेरित करते रहने का भी आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि आवश्यक सेवायें जैसे-दवा, सब्जी, राशन आदि सेवायें इस जनता कफ्र्यू से मुक्त रहेंगी। कलेक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से ग्रसित रिश्तेदारों या परिचितों की जानकारी तत्काल प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। दोस्ती-यारी, रिश्तेदारी निभाने के चक्कर में जिले की स्वास्थ्य सुरक्षा को खतरें में नहीं डालें, इसके प्रति सजग रहें। कोरोना वायरस के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए हर व्यक्ति अपना योगदान दें। जनता कफ्र्यू के संबंध में उन्होंने जिले के सभी व्यापारिक संगठनों से कहा है कि स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर जनता कफ्र्यूू में सहभागी बनें। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों से व्यक्त की है। कलेक्टर का कहना है कि अपने-अपने स्तर पर जागरूकता अभियान को बल देकर तथा रविवार की सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक जनता कफ्र्यूू को सफल बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन का पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि ‘‘कोरोना से घबराएं नही उसें हराएं’’, ऐसी सावधानी रखना जरूरी है।
कलेक्टर ने की जनता कफ्र्यू में योगदान देने की अपील