कलेक्टर ने किया आंगनवाडिय़ों का निरीक्षण, गतिविधियों का लिया जायजा


amjad khan
शाजापुर। पोषण पखवाड़े के तहत शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्रसिंह रावत ने दो आंगनवाडिय़ों का आकस्मिक निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों को देखा। इसके साथ ही कलेक्टर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरड़ में चल रही परीक्षा एवं निर्माणाधीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का अवलोकन और गोपीपुर लोहरवास की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन भी साथ थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. रावत ने ग्राम हिरपुर बज्जा की आंगनवाड़ी का निरीक्षण करते हुए कार्यकर्ता श्रीमती भाग्यश्री खत्री से एप के माध्यम से किस तरह आंगनवाड़ी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग की जाती है इसके बारे में पूछा। साथ ही कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी में स्वच्छता रखने तथा बच्चो के शौचालयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उपस्थित महिलाओं से कलेक्टर ने पोषण पखवाड़े के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होने यहां उपस्थित महिलाओं से कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र में आकर स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधी नियमित जानकारी लेते रहें। यहां स्थित शौचालय की ऊंचाई अधिक होने के कारण एक सीढ़ी बनवाने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम गोपीपुर लोहरवास की आंगनवाड़ी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता जायसवाल से भी एप के माध्यम से की जाने वाली रिपोर्टिंग की जानकारी ली। यहां उन्होंने बच्चों से अनौपचारिक शिक्षा के संबंध में चर्चा की। यहां पर एक नन्हे बच्चे द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी प्रशंसा कलेक्टर ने की। आंगनवाड़ी भवन के प्रवेश द्वार पर नाली होने से बच्चों को आने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए कलेक्टर ने जनपद पंचायत के माध्यम से खुदी हुई नाली से रास्ता बनाने के लिए प्राक्कलन बनवाने के निर्देश दिए। ग्राम लोहरवास की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण में कलेक्टर डॉ. रावत ने सेल्समैन दयाराम गुर्जर से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सामग्री के बारे में पूछा। साथ ही खाद्यान्न का अवलोकन भी किया। इसके पूर्व कलेक्टर डॉ. रावत ने शासकीय उमावि भरड़ केन्द्र में चल 12वीं की परीक्षा का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया।