कमलनाथ सरकार गिराने मुझ दे रहे 25 करोड़ से अधिक का ऑफर : विधायक बैजनाथ

हॉर्स ट्रेडिंग में मुरैना जिले के विधायकों के नाम चर्चाओ में। 
सबलगढ़ विधायक ने कहा कांग्रेस के अन्य विधायकों से भी भाजपा कर रही कांटेक्ट, लेकिन वह छिपा रहे।  



awdhesh dandotia
मुरैना। भारतीय जनता पार्टी मुझे खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपए से अधिक देने को तैयार हैं। भिंड के प्रमोद शर्मा व इंदौर के दो व्यक्तियों ने मुझे ऑफर दिया था। यह ऑफर केवल मुझे नहीं बल्कि कांग्रेस के अन्य विधायकों को दिए जा रहे हैं, लेकिन यह बात अलग है कि अन्य विधायक इसे स्वीकार नहीं रहे और हम खुलकर कह रहे हैं। यह बात सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने दूरभाष पर हुई चर्चा में कही। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर के जो व्यक्ति उन्हें खरीदने की बात कर रहे हैं उनके नाम भी वह बता देंगे। उधर दिल्ली में हुए विधायकों की खरीद फरोख्त के घटनाक्रम में नाम आने के बाद दिमनी विधायक गिर्राज डण्डौतिया ने दो टूक कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वह सिंधिया के सिपाही हैं और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे।
प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस विधायकों को खरीदे जाने की खबरें लगातार बायरल हो रही हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने खुद स्वीकार किया है कि उनके कुछ विधायकों को भाजपा द्वारा खरीदने की कवायद की जा रही है। उन्होंने मुरैना जिले के एक-दो विधायकों के नाम भी बायरल हो रहे वीडियो में गिनाए हैं। एक प्रमुख समाचार-पत्र में प्रकाशित पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के नाम आने पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आता रहा। उधर मुरैना विधायक रघुराज कंषाना से भी संपर्क नहीं हो सका। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। उनके निजी सहायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो दिन से विधायक जी से बात नहीं हो पाई है। मुरैना विधायक रघुराज सिंह के बैंगलोर में होने की चर्चा भी जमकर हो रही हैं। कुल मिलाकर भाजपा द्वारा कांग्रेस विधायक की खरीद फरोख्त में मुरैना जिले के विधायकों का नाम आने से यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है।