कट्टे की नौक पर बैंककर्मी की बाइक व 39 हजार लूटे 

लुटेरा बैंक का उपभोक्ता निकला, मामला दर्ज


khemraj mourya
शिवपुरी। बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ करैरा के खड़पुरा पुलिया के पास दो बदमाशों ने कट्टे की नौंक पर लूटपाट कर ली। बदमाश उससे बाइक और 39 हजार रूपए लूट ले गए। हालांकि एक बदमाश को पीडि़त कर्मचारी ने पहचान लिया और वह उस बैंक का उपभोक्ता निकला। कर्मचारी के अनुसार वह बदमाश बैंक में लेनदेन के लिए आता है। पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ भादवि की धारा 392 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार बंधन बैंक में पदस्थ दीपक पुत्र बबलू जाटव निवासी उमरी खुर्द गांव से वसूली कर वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में खड़पुरा की पुलिया के पास दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। एक बदमाश ने उसको लाठी दिखाई और दूसने ने उस पर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक और 39 हजार रूपए लूट कर भाग गए। एक बदमाश को पीडि़त ने पहचान लिया। क्योंकि उक्त बदमाश बैंक में लेनदेन के लिए वहां आता था। जिसका नाम उसने पुलिस को ऊदल सिंह यादव बताया। पुलिस ने ऊदल सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कायमी कर ली। टीआई राकेश शर्मा के अनुसार बदमाश ऊदल सिंह तीन सप्ताह पहले अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था और वह जेल भी भेजा गया था।