awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सबलगढ़ ने वोर्ड पेर्टन पर चल रही आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया तथा सुधार के निर्देश दिए।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झुण्डपुरा परीक्षा केंद्र पर संचालित बोर्ड पैर्टन पर हो रही आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का खण्ड शिक्षा अधिकारी सबलगढ़ अक्षयशरण मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था को देखा। उपस्थित अनुपस्थिति छात्र-छात्राओं की जानकारी परीक्षा केंद्र केद्राध्यक्ष अमरसिंह धाकड़ से लिए तथा शान्ति पूर्वक एवं शासन के निर्दशानुसार परीक्षा कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने परीक्षाओं का निरीक्षण, दिऐ सुधार के निर्देश